September 17, 2024

शॉर्ट सर्किट से रद्दी दुकान में लगी आग

कोरबा 3 जून। रिकांडो रोड महाराणा प्रताप चौराहे के पास संचालित एक रद्दी की दुकान में आग लग गई। आगजनी की घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात कही जा रही है। दमकल विभाग के माध्यम से आग पर काबू पाय गया। संचालक ने इस घटना में हजारो का नुकसान होने की जानकारी दी है।

कोरबा शहर में आग लगने की घटनाएं एक बार फिर से बढ़ने लगी है। तापमान में वृद्धी होने के साथ ही जहां-तहां आग लग रही है। गुरुवार की सुबह शहर के बीचों बीच खुले क्षेत्र में संचालित एक दुकान में आग लग गई। बुधवारी महाराणा प्रताप चौराहे के नजदीक संचालित एक रद्दी की दुकान में आग लगने की घटना से सनसनी फैल गई। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात कही जा रही है। संचालक ने बताया कि बीती शाम 6 बजे वह अपनी दुकान बंद करके चला गया। गुरुवार की सुबह दुकान खोलने के लिए मौके पर पहुंचा तब धुआं उठ रहा था। तत्काल उसके द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची अग्निषमन की टीम ने आग पर काबू पाया। संचालक मोह्मद इकबाल ने बताया,कि दुकान के भीतर पुराने पुस्तकें और पेपर का स्टॉक रखा हुआ था जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आगजनी की इस घटना में 25 से 30 हजार रुपयों का नुकसान उठाना पड़ा है। मामले में पुलिस को औपचारिक जानकारी दे दी गई है।

Spread the word