December 24, 2024

भाजपा कोरबा मंडल का पोल खोल अभियान.. बित गया कार्यकाल आधा, भूपेश सरकार भूली अपना वादा

कोरबा 15 जून। भाजपा कोरबा मंडल ने वॉर्ड नं 10 के रमेश गली सीतामढ़ी और वार्ड नं 8 ईमलीडुग्गु में कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष पूरा होने पर उसके किए गए झूठे वादों को याद दिलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मोहल्लेवासियों से प्रश्न पूछा गया और कांग्रेस की जो झूठा घोषणा पत्र बनाकर लोगों को प्रलोभन देकर कि सत्ता में आई है ऐसे सरकार की पोल खोलने का काम किया।

इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विकास महतो जी ने सरकार द्वारा किये गए वादा खिलाफी को उजागर किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष श्री परविंदर सिंह जी, वार्ड 10 प्रभारी राकेश अग्रवाल, श्रीमती प्रमिला सागर जी, पार्षद श्री सुफलदास महंत जी, श्रीमती उर्वशी राठौर जी, सुजीत राठौर जी, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री पंकज प्रजापति जी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष श्री रंजू यादव जी, श्री के डी वैष्णव जी, जयनारायण राठौर जी, गिरीश नामदेव जी, कैलाश चौहान, गोपाल भौमिक, आत्माराम गंधर्व, गोविंदा प्रजापति, गोविंदा यादव, के साथ साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ता तथा मोहल्ले वासी उपस्थित थे।

Spread the word