December 29, 2024

जनरल प्रमोशन बंद कर अनिवार्य किया जाए परीक्षाःडा. गजेंद्र

कोरबा 29 जून। छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली के प्राचार्य व शिक्षाविद डा गजेंद्र तिवारी का कहना है कि अलग-अलग जगह के पालकों की रायशुमारी के बाद यह रिजल्ट सामने आया है। पालक चाहते हैं कि जनरल प्रमोशन का सिस्टम बंद कर परीक्षा को अनिवार्य किया जाना चाहिए। अलग-अलग जगह के पालको की रायशुमारी से यह तथ्य सामने आया है।

डा.तिवारी का कहना है कि इसका कारण यह है कि इससे बच्चों में परीक्षा का भय और आगे बढ़ने की ललक खत्म हो रही है। पालकों का मानना है कि परीक्षा प्रणाली अनिवार्य होना चाहिए ताकि बच्चे पढ़ाई के प्रति गंभीर रहें। पालक राज्य की वर्तमान शिक्षा पद्धति के बारे में अपनी राय खुल कर रखी। उन्होंने अलग-अलग सुझाव भी दिए पर इनमें सबसे अहम रहा बिन परीक्षा के बच्चों को आगे की क्लास में भेजने का मामला उन्होंने कहा कि बच्चों को पहली से आठवीं तक जनरल प्रमोशन देने का नियम शिक्षा व्यवस्था को खोखला कर रही है। प्राइमरी और मिडिल स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा ही छात्रों का बेहतर भविष्य तय करती है लेकिन परीक्षा लिए बिना पास करने के नियम से कमजोर छात्र भी आगे बढ़ रहे हैं। डा तिवारी का मानना है कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत भले ही पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को किसी भी सूरत में फेल नहीं करने का प्रावधान रखा गया है लेकिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा तक पहुंचाने के लिए कड़े मापदंड तय किए गए हैं। हर तीन महीने में मूल्यांकन करके शिक्षको को यह पता लगाना है कि कौन सा बच्चा अगली कक्षा में जाने के काबिल है या नहीं। मूल्यांकन के बाद कमजोर बच्चे के तौर पर सामने आने वाली विद्यार्थी की कमजोरी को अगले तीन महीने में ही दूर करने का सिस्टम बनाया गया है। शिक्षकों को हर हाल में सुनिश्चित करना होगा कि बच्चा अगली कक्षा में जाने के काबिल बने इसके लिए उनकी अतिरिक्त कक्षा का भी प्रावधान रखा गया है।

Spread the word