December 23, 2024

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 8 घायल

कोरबा 5 जुलाई। कटघोरा-बांगो मार्ग में तान नदी पुलिया पर दुर्घटना होकर पहले से फं से ऑल्टो कार को टोचन कर खींच रहे ट्रैक्टर को अज्ञात ट्रेलर वाहन के चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक चलाकर देर रात को ठोकर मार देने से ऑल्टो कार का रेस्क्यू करने पहुंचे 8 बाराती घायल हो गए। जबकि एक की उपचार के दौरान कटघोरा सीएचसी में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बांगो थानांतर्गत गुरसिया निवासी आरक्षक संदीप कुमार कंवर के यहां शादी कार्यक्रम में शामिल होने उसके मित्र एवं नाते-रिश्तेदार गत रात्रि शामिल हुए थे। इसी दौरान जानकारी मिली कि कोरबा निवासी रमेश कुमार का ऑल्टो कार गुरसिया पुलिया पर तान नदी पुलिया पर देर रात को दुर्घटना के कारण फंस गया था। जिसकी जानकारी मिलने पर गुरसिया से शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए उक्त आरक्षक के दीपका थानांतर्गत विजय नगर खुसरोडीह निवासी सुरेंद्र सिंह कंवर उम्र 36 पिता समार सिंह कंवर, रवि कंवर निवासी गुरसिया, सुंदर सिंह कंवर निवासी ग्राम जपेली थाना उरगा, बहत्तर सिंह कंवर डंगनिया थाना बांकी समेत डेढ़ दर्जन बाराती ट्रैक्टर लेकर दुर्घटना स्थल उक्त ऑल्टो कार को रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे थे।

बताया जाता है कि ऑल्टो कार में रस्से और चैन से फंसाकर उसे टोचर करके ट्रैक्टर द्वारा खींचा जा रहा था। उस दौरान उपरोक्त बाराती भी वहां ऑल्टो वाहन को निकालने में अपने स्तर पर लगे हुए थे। इसी बीच बांगो की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रेलर वाहन ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दिया और उसका चालक वाहन लेकर वहां से भाग निकला। अप्रत्याशित रूप से घटित इस आकस्मिक दुर्घटना में 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जबकि वहां बचे अन्य बारातियों में इस हादसे के कारण भगदड़ मच गई। गंभीर रूप से घायलों को तत्काल वहां से 112 वाहन की मदद से कटघोरा सीएचसी लाया गया। जहां सुरेंद्र सिंह कंवर की मृत्यु हो गई जबकि रवि कुमार, सुंदर सिंह, बहत्तर सिंह का कटघोरा सीएचसी में उपचार चल रहा है। वहीं 5 अन्य लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कटघोरा थाने में पदस्थ एएसआई पुहुपराम साहू ने शून्य पर मर्ग कायम कर दुर्घटना स्थल बांगो थाना क्षेत्र होने के कारण मर्ग डायरी विवेचना के लिए बांगो पुलिस को रेफर किये जाने के तारतम्य में वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही मृतक के शव को कटघोरा सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया है।

Spread the word