दीपका-लखनपुर सड़क निर्माण पूरा नहीं होने पर होगा आंदोलनः माकपा
कोरबा 8 जुलाई। तीन वर्षों से चल रहे 10 किलोमीटर लंबी दीपका चौक से लखनपुर तक सड़क का निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की मांग मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने की है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को सौंप कर कहा है कि सड़क का निर्माण पूरा नहीं होने से आवागमन में आमजनों को असुविधा हो रही है।
माकपा के जिला सचिव प्रशांत झा ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए पार्टी और जनवादी नौजवान सभा ने वर्ष 2016 में आंदोलन किया था, जिसमें चाकाबुड़ा से कटघोरा तक पदयात्रा और चक्का जाम आंदोलन भी शामिल था। इस आंदोलन के बाद सड़क का निर्माण वर्ष 2018 से चल रहा है, लेकिन विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत की वजह से सड़क अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। सड़क पर तीन पुलियों का भी निर्माण किया जाना है, इसके बिना आवागमन संभव नहीं होगा। यह सड़क गेवरा, दीपका से कटघोरा आने-जाने का मुख्य मार्ग है और चाकाबुड़ा, जवाली, कसाईपाली, देवरी, डोंगरी, मोहरपारा, सलिहापारा, देवगांव, गोबरघोरा सहित कई गांवों को जोड़ती है। इस सड़क निर्माण के अधूरे काम के कारण राहगीर व वाहन चालकों का चलना दूभर हो गया है। माकपा नेता ने दीपका-लखनपुर सड़क निर्माण को शीघ्र पूरा करने और लापरवाह ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने कहा है कि यदि पुल और सड़क निर्माण के कार्य में गति नहीं लाई जाती तथा एक निश्चित समयावधि में इसे पूरा करने की योजना नहीं बनाई जाती, तो माकपा पुनः आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान सड़क निर्माण का निरीक्षण करने प्रमुख रूप से प्रशांत झा,जवाहर सिंह कंवर, दिलीप नेताम, हुसैन अली उपस्थित रहे।