December 23, 2024

SRE की सूची से हटा बालोद और मुंगेली जिला हुआ शामिल

शुभांश शुक्ला

रायपुर 9 जुलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के साथ-साथ नक्सलियों का आतंक जारी है। इसी बीच नक्सल प्रभावित सिक्योरिटी रिलेटेड एक्सपेंडिचर (SRE) की सूची में प्रदेश के बालोद जिले को हटाकर मुंगेली जिला को शामिल किया गया है।

पुलिस मुख्यालय रायपुर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आदेश जारी किया है। इसके साथ जिले को अलग से बजट और पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त संसाधन मिलेंगे। जिले का खुड़िया चौकी क्षेत्र नक्सल प्रभावित कवर्धा जिला और मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले की सीमा से लगा हुआ है।

DIG SIB नक्सल अभियान ओपी पाल ने एक मिडिया से बातचीत में बताया कि केंद्र सरकार नक्सल प्रभावित ज़िलों का एसेसमेंट कर निर्णय लेती है। केंद्र सरकार ने एसआरई ज़िले में बालोद की जगह मुंगेली को शामिल किया है।

Spread the word