November 21, 2024

मुंगेली : भाजयुमो ने चलाया एक दिवसीय सैनिटाइजेशन अभियान

मुंगेली 09 जुलाई। भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दूसरी लहर की स्थिति समान्य होते दिख रही है वहीं एम्स व देश के बड़े स्वास्थ्य संबंधी अधिकारियों ने देश को तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की है . जिस प्रकार से दूसरी लहर ने समान्य जन जीवन को झंजोर कर रख दिया , पुनः ऐसी निर्मित न हो. सेवा ही संगठन को अधार मान कर जिला अध्यक्ष तरुण खांडेकर के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंगेली द्वारा जन जागरण हेतु एक दिवसीय नगर सेनेटाइज अभियान चलाया जिसमे सुचारू रूप से मुंगेली के सात व्यस्त मार्ग व स्थान तय किये गए जिसमे गोलबाजार, नया बसस्टैंड बलानी चौक , नंदिचैक ,पुराना बस स्टैंड , महाराणा प्रताप चौक , निरंजन प्रसाद केशरवानी चौक , शंकर मंदिर , महामाई मंदिर , हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों को सेनेटाइज कर जन जागरण कर लोगो को सतर्कता बनाएं रखने की अपील की . कार्यक्रम का प्रारम्भ महाराणा प्रताप चौक से किया गया जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कंधे पर सेनेटाइजर मशीन लगाए युवा मोर्चा के अभियान में निलके युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भाजपा का ध्वज दिखा कर विदा किया जिसमें मंडल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह , महामंत्री रामशरण यादव , आशीष मिश्रा , सुनील पाठक, उमाशंकर साहू ,नितेश भारद्वाज जित्तू दवाड़ा उपस्थित रहे।

शहर को सेनेटाइज करते हुए एक दिवसीय अभियान का समापन भाजपा जिला कार्यालय में हुआ जहां भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अमितेष आर्य , प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अनुराग सिंह जिला मंत्री करन सिंह , जिला प्रशिक्षण प्रमुख यशगुप्ता , मंडल महामंत्री धनराज सिंह व हंसराज तम्बोली , हरीश चंद्र यादव , पंकज सोनी , शेषनारायण मोहले , केशव गोयल , अंकित दवे, संतोष जांगड़े , संतोष ठाकुर , प्रिंस देवांगन, राहुल मल्लाह , रवि साहू , तरुण पाटले , वासुदेव देवांगन , कमल देवांगन , विकास सोनी , प्रसन्न चोपड़ा , आदर्श जायसवाल , हर्ष सिंग , कार्यकम्र प्रभारी के रूप में लवजीत सलूजा व वैभव ताम्रकार सहित सैकड़ो की संख्या में युवामोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Spread the word