December 28, 2024

दस साल से फरार ट्रक चालक गिरफ्तार


कोरबा 14 जुलाई। रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले एक ट्रक चालक को रेलवे पुलिस बल ने पकड़ा है। रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त कर आरोपित पिछले दस साल से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट के आधार पर उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच शहर में होने की जानकारी मिलने पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वर्ष 2011 में उरगा से लगे भैसमा रेलवे फाटक को क्षतिग्रस्त कर ट्रक चालक फरार हो गया था। स्थाई गिरफ्तारी वारंटी की पतासाजी के दौरान आरपीएफ को किसी माध्यम से सूचना मिली कि, रंजीत कुमार चौबे 36 ट्रांसपोर्ट नगर में अपने पुराने मालिक गोविंद से मिलने आया है। इस सूचना पर निरीक्षक कुंदन कुमार झा पोस्ट प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोरबा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक निरंजन व मातहत बल सदस्यों ने वारंटी रंजीत कुमार चौबे को तुलसी नगर में धर दबोचा गया। उसने संबंधित मामले का आरोपित होना स्वीकार किया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोरबा अपराध क्रमांक.1190-2011 धारा 160 बी रेलवे अधिनियम एवं न्यायालय प्रकरण क्रमांक.1281-2011 के तहत उसे गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को आरोपित को न्यायालय विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट बिलासपुर के समक्ष उचित वैधानिक कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।

आरोपित घूम-घूम कर जहां कहीं भी वाहन परिचालन का काम मिलता, वहां जाकर ड्राइविंग का कार्य कर रहा था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वर्तमान में झारखंड में रह रहा था और ट्रक चालक का काम करने के दौरान कोरोनाकाल में वह खाली हो गया। लाकडाउन के चलते काम मिलना मुश्किल हो गया और यही वजह है जो उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी उसने कोरबा का रुख किया। वह अपने पुराने मालिक के पास काम की तलाश में पहुंचा था और इसी दौरान उसकी खबर आरपीएफ को लग गई।

Spread the word