December 23, 2024

कोरोना अपडेट: देश में बीते दिन आए कोरोना के 38,164 नए मामले, हुई 724 लोगों की मौत

नईदिल्ली 19 जुलाई। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर कम तो हो रहा है. लेकिन अभी तक आंकड़ों में एक स्थिरता नहीं आई है. कोरोना के नए मामलों में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 हजारह 164 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना के कारण 724 लोगों की मौत हुई. हालांकि, बीते दिन 38,660 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं.

पिछले दिन कोरोना से 724 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना से 499 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अबतक कोरोना से 4 लाख 14 हजार 108 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 21 हजार 665 हो गई है. जबकि अबतक तीन करोड़ 3 लाख 8 हजार 456 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 11 लाख 44 हजार 229 मामले दर्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में अब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी है. अच्छी बात यह है कि दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 28 दिनों से 3% से कम है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.32% हो गया है.

देश में टीकाकरण की स्थिति
बता दें कि देश में अबतक 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक वैक्सीन की 40 करोड़ 64 लाख 81 हजार 493 डोज दी जा चुकी हैं.

अबतक 44 करोड़ 54 लाख 22 हजार 256 सैंपल टेस्ट हुए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 63 हजार 593 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 44 करोड़ 54 लाख 22 हजार 256 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Spread the word