December 23, 2024

नूर ऑटो एजेंसी ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं का किया सम्मान एवं हीरो HF 100 बाइक की कराई लॉन्चिंग

कोरबा 24 जुलाई। आज गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं के सम्मान में नूर ऑटो एजेंसी सरगबुंदिया बरपाली द्वारा गुरु सम्मान समारोह रखा गया था जिसमे गुरुओं को श्रीफल देकर उनका सम्मान एवं आभार किया गया एवं उनके द्वारा बच्चों को दिये जा रहे शिक्षा के लिए उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया। साथ ही न्यू मॉडल हीरो HF 100 बाइक का लॉन्चिंग प्रोग्राम रखा गया था। इस दौरान इस बाइक की खासियत व किफायती कम एक्सशोरूम प्राइस की जानकारी दी गई। ज्ञात रहे नूर ऑटो एजेंसी में यह गाड़ी मात्र 6999₹ के डाउनपेमेंट पर ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री विनोद सिंह जी प्राचार्य, श्री सुरेंद्र दुबे जी व्यायाम शिक्षक, श्री प्रदीप चतुर्वेदी जी उच्च वर्ग शिक्षक उच्च. मा. विद्यालय सरगबुंदिया, श्री नित्यानंद यादव जी व्यख्याता, श्री राजेश लहरे जी व्यख्याता उच्च. मा. विद्यालय कोथारी एवं एजेंसी के संचालक नवाज़ नूर आरबी जी व उनकी टीम उपस्थित रही।।

Spread the word