कारगिल विजय दिवस पर जांबाजों को किया याद
कोरबा 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस पर कोरबा के नेता जी सुभाषचंद्र चौराहे पर पूर्व सैनिक संघ पुलिस परिवार और एनसीसी के द्वारा कार्यक्रम करते हुए देश की रक्षा करते हुए बलिदान हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
इसके साथ उन सभी जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया जिन्होंने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर ना केवल चक्कर नहीं थी बल्कि उन्हें खदेड़ दिया था वर्ष 1999 में पाकिस्तान के द्वारा अनाधिकृत क्षेत्र में दखल देने की कोशिश की गई थी इस दौरान 60 दिनों तक जारी रहा इस संघर्ष में भारतीय सेना ने दमदार प्रदर्शन करने के साथ दुश्मनों को चाय बना कर डाला हालांकि इस दौरान भारत ने अपने कई जवानों को खो दिया आखिरकार 26 जुलाई को लड़ाई का अंत हुआ और भारत ने विजय हासिल करते हुए कारगिल अपनी पकड़ मजबूत की इसी उपलक्ष में कारगिल विजय दिवस मनाने की परंपरा शुरू की गई। इस अवसर पर आज नेताजी चौराहे पर कार्यक्रम करने के साथ जांबाज सैनिकों का स्मरण किया गया पूर्व सैनिक संघ और पुलिस अधिकारियों सहित एनसीसी कैडेट ने अपनी भूमिका यहां पर दर्ज कराई।