December 23, 2024

जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बापट परिवार को सांत्वना दी

कोरबा । जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सोमवार को किन्नौर हिमाचल प्रदेश में लैंड स्लाइड के दौरान हादसे का शिकार हुए अमोघ बापट के निवास पहुंचकर मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया और उन्हें संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में लैंड स्लाइडिंग की वजह से लेफ्टिनेंट कर्नल अमोघ बापट का आकस्मिक निधन हो गया है।इस सूचना हिमाचल प्रदेश शिमला से पुलिस प्रशासन द्वारा कोरबा पुलिस को मिलने पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा तत्काल ही दिवंगत लेफ्टिनेंट कर्नल अमोघ बापट के शोक संतप्त परिवार, परिजन और रिश्तेदारों से मिलने उनके निवास स्थान एचटीपीएस कालोनी सीएसईबी वेस्ट पहुँचे। दिवंगत लेफ्टिनेंट अमोघ बापट के परिवार को इस दु:ख की घड़ी में उन्होंने संवेदना व्यक्त कर परिजनों का कुशलक्षेम जाना।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा हिमाचल प्रदेश पुलिस और प्रशासन से दिवंगत श्री बापट की पार्थिव देह को छत्तीसगढ़ लाने सतत संपर्क बनाए हुए है और शीघ्र ही उनके पार्थिव देह को छत्तीसगढ़ लाने समन्वय के साथ प्रयास की जा रही है। उन्होंने एक युवा ऊर्जावान लेफ्टिनेट कर्नल का असामयिक देहावसान से जिला कोरबा एवं छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति बताया और उनके परिजनों से सतत संपर्क रखते हुए हर संभव पुलिस प्रशासन द्वारा अपेक्षित मदद हेतु आगे रहने प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Spread the word