December 23, 2024

सिटी कोतवाली पुलिस ने जप्त किया दो लाख रुपयों का कबाड़

कोरबा 26 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा  जिले में डीजल, कोयला, कबाड़ एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने एवं अपराधियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही के संबंध में निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कीर्तन राठौर के नेतृत्व एवं नगर पुलिस अधीक्षक  योगेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली  विवेक शर्मा एवं अन्य चौकी प्रभारियों द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस  को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि कुंआ भठ्ठा मानिकपुर के पास से 2 ट्रको में कबाड़ लोड कर ब्रिकी हेतु ले जाया जा रहा है। उपरोक्त सूचना पर तत्काल दबिश देकर कबाड़ लोड ट्रक क्रमांक सीजी 12 सी 4111 एवं मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 3458 में लोहे का कबाड़ लोड है जिसे वाहन चालक दिवाली सिंह कंवर एवं मोहम्मद सद्दाम हुसैन चला रहा था। जांच पर ट्रक क्रमांक सीजी 12 सी 4111 में 10 टन एवं मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 3458 में 02 टन लोहे का कबाड़ लोड होना पाया गया । वाहन चालको से ट्रक में लोड कबाड़ का वैध दस्तावेज मांगे जाने पर दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके। ट्रको में लोड़ लोहे का कबाड़ चोरी के कबाड़ होने के संभावना पर धारा 41 (1-4) जा.फौ. के अंतर्गत जप्त कर थाना कोतवाली में इस्तगाशा क्रमांक 18 एवं 19/2021 पंजीबद्व कर आरोपीगण दिवाली सिंह कंवर पिता बाबू लाल कंवर उम्र 35 साल निवासी भंवरमाल थाना बम्हनीडीह जिला जांजगीर-चाम्पा एवं मो. सद्दाम हुसैन पिता मो. अब्दुल करीम उम्र 30 वर्ष निवासी 15 ब्लाॅक कोरबा थाना कोतवाली कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर उप निरी. अशोक पाण्डेय, उप निरी. कृष्णा साहू प्रभारी सायबर सेल कोरबा, सउनि मालिकराम जांगड़े, प्र.आर. गोविंद सिंह, विमलेश भगत, आर. गंगाराम दाण्डे, आर. योगेश राजपूत, आर. आशीष साहू एवं आर. संजू श्रीवास का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।

Spread the word