December 23, 2024

बांगो थाने का टीआई पटेल ने लिया चार्ज

कोरबा 27 जुलाई। एसपी भोजराम पटेल द्वारा जारी किये गए स्थानांतरण एवं पदस्थापना आदेश के तहत टीआई राजेश पटेल ने कल अपरान्ह बांगो थाना पहुंचकर अपना चार्ज ले लिया। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व टीआई श्री पटेल हरदीबाजार, पाली आदि थानों में अपनी सेवाएं बखूबी कर्तव्यबोध के साथ दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अपने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के अलावा सोशल पुलिसिंग की मिसाल पेश की जाएगी।

Spread the word