December 23, 2024

उधारी मांगने पर भाईयों ने कर दी युवक की पिटाई

कोरबा 1 अगस्त। 100 रूपए उधारी रकम मांगने पर दो भाईयों ने मिलकर युवक की बेरहमी पूर्वक पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार कटघोरा थाने की ग्राम जटगा रोड कसनिया निवासी प्रदीप कुमार प्रजापति के दुकान पर गत रात्रि 10 बजे शिवशंकर विश्वकर्मा गुटखा लेने गया, गुटखा लेकर चलने को हुआ तो प्रदीप ने अपने पुराने 100 रूपए उधारी रकम मांग कर दिया। इसी बात को लेकर उन दोनों के मध्य विवाद पैदा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि शिवशंकर एवं उसके छोटे भाई छोटू विश्वकर्मा ने मिलकर प्रदीप की बेरहमी पूर्वक पिटाई कर दी। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर कटघोरा पुलिस ने आरोपी शिवशंकर और छोटू विश्वकर्मा के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत एक राय होकर मारपीट करने का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the word