December 25, 2024

दोस्त के घर फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

कोरबा 1 अगस्त। बालको नेहरू नगर वार्ड नंबर 40 में एक युवक ने अपने दोस्त के घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि रजगामार निवासी गोपी राम 27 वर्ष जो कुछ समय से कोरबा सुभाष ब्लाक में निवासरत था जो बालको ठेका कंपनी में कार्यरत था। कल रात अपने दोस्त काजू के घर बालको पहुचा काजू को रात्रि पाली की ड्यूटी करना था वह अपने यह आये मित्र को बोलकर काम करने चला गया। जब लौट तो देखा उसका दोस्त गोपी दास छत में फंदा बनाकर झूल गया है। काजू ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुचकर आगे की कार्यवाही कर रही है।

Spread the word