December 23, 2024

बस से उतरते ही किशोरी का अपहर्ता गिरफ्तार

कोरबा 1 अगस्त। उत्तर प्रदेश से वापस लौट रहे किशोरी के अपहर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसे आज शाम रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पसान थाना अंतर्गत पिपरिया सीपत पारा क्षेत्र से एक किशोरी को वर्ष 2019 में वृंदावन उत्तर प्रदेश निवासी युवक अनिल कुमार उम्र 23 वर्ष बहला फुसलाकर भगा ले गया था। उस दौरान किशोरी को किसी तरह से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया था। जबकि आरोपी फरार हो गया था। इस मामले में पसान पुलिस फरार आरोपी की लगातार सरगर्मी से तलाश कर रही थी। लेकिन उसका कोई ठोस ठिकाना नहीं मिलने के कारण वह पुलिस पकड़ में नहीं आ पा रहा था।

इसी बीच कोरबी से पुलिस के एक मुखबीर ने कल शाम पसान थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक प्रहलाद राठौर को यह जानकारी दिया कि पसान थाने के अपहरण मामले का फरार आरोपी कोरबी चौक में बस से उतर रहा है। पसान थाना प्रभारी ने तत्काल आरक्षक कौशल प्रसाद बुद्ध सिंह मधुकर तथा विकास कोसले को रवाना किया। वहां पहुंचते ही पुलिस कर्मियों ने आरोपी को धरदबोचा। जिसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 35-21धारा 363 के मामले में विधि सम्मत वैधानिक कार्रवाई पूर्णकर उसे रिमांड पर न्यायालय भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Spread the word