December 24, 2024

औषधीय पौधों का रोपण, गिलोय, नीम, तुलसी के नित्य सेवन से व्यक्ति रहता है निरोगीः डॉ.शर्मा

कोरबा 7 जुलाई। लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में प्राकृतिक सम्पदा को सम्पुष्ट करने व पर्यावरण संरक्षण करने एवं औषधीय पौधों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके ऐसे पवित्र उद्देश्य को लेकर रीजन चेयरपर्सन लायन संगीता सक्सेना के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में महाराणा प्रताप नगर के कटहल गार्डन में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। जिसमे गिलोय,नीम,तुलसी,अडूसा, कालमेघ, चिरायता, एलोवेरा, आदि को मिलाकर लगभग 20 से अधिक औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित चिकित्सक डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा ने औषधीय पौधों की प्रयोग विधि एवं उनकी उपयोगिता के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुये गिलोय, नीम, तुलसी को धरती का अमृत बताते हुये कहा की ये न केवल हमे ऑक्सीजन देते हैं अपितु हमे रोगों से भी बचाते है। इनका दैनिक जीवन में नित्य उपयोग करने वाला व्यक्ति निरोगी रहता है। पौधारोपण कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन लायन संगीता सक्सेना, पतंजलि संस्थान के चिकित्सक पूर्व जोन चेयरपर्सन लायन डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट की अध्यक्षा लायन गजेंद्र राठौड़, सचिव लायन शांता मडावे, कोषाध्यक्ष लायन आदिल खान, बीओडी सदस्य लायन नुसरत खान एवं लायन सुधीर सक्सेना के अलावा अंकुरण फाउंडेशन के डायरेक्टर अंकित शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जाहिर की।

Spread the word