December 23, 2024

छत्तीसगढ़ म्यूजिक अकादमी का पंचम स्थापना दिवस मनाया गया

कोरबा 7 जुलाई। छत्तीसगढ़ म्यूजिक अकादमी का पंचम स्थापना दिवस एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी महान पासर्व गायक एवं मेलोडी किंग श्रधेय किशोर कुमार का 92 वां जन्मदिन संगीत संध्या श्चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना के रूप में जसगीत सम्राट श्री दिलीप षडंगी प्रदेश अध्यक्ष साहित्यक एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छग के मुख्य आतिथ्य, छत्तीसगढ़ म्यूजिक अकादमी के संचालक और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री श्यामल मल्लिक की अध्यक्षता, श्री दिनेश मोदी संचालक पाम मॉल कोरबा, श्री देवाशीष मोहंती ग्रामीण अध्यक्ष साहित्यक एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रायपुर छग, पासर्व गायक श्री सागर षडंगी पुणे एवं पासर्व गायक श्री लाभंशु यादव के विशिष्ठ अतिथि में पंण्रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा स्थित श्री मल्लिक मंगलम में आयोजित किया गया। अतिथियों का सम्मान अकादमी के वरिस्ठ संरक्षक एवं मार्गदर्शक श्री गणेश पाण्डेय, श्री जे गिरी, श्री उत्तरा लहरे, श्री डी एन वर्मा, श्री लाल बाबू चौधरी एव श्री ज्योति सिंह जगत ने किया।

कार्यकर्म के प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती और किशोर दा के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित किया जाकर सरस्वती वंदना किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री श्यामल मल्लिक ने छत्तीसगढ़ म्यूजिक अकादमी के उदेश्यों एवं भविष्यगत प्रयोजनों के सम्बन्ध में अपनी सहभागिता से अवगत कराया। मुख्य अतिथि श्री दिलीप षडंगी ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ म्यूजिक अकादमी के सतत क्रियाकलापों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों करते हुए चात्तिस्ग्रह म्यूजिक अकादमी को अपना आशीर्वाद तथा समुचित सहयोग करने का आश्वासन दिया। श्री दिलीप षडंगी प्रदेश अध्यक्ष साहित्यक एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छग के द्वारा इस अवसर पर छत्तीसगढ़ म्यूजिक अकादमी के संचालक निर्देशक श्री श्यामल मल्लिक को प्रांतीय सचिव साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छग एवं श्री दिनेश मोदी संचालक पाम मॉल को प्रांतीय प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छग नियुक्त किये जाने घोषणा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथियों में श्री ओम यादव कोरबा किशोर कुमार, श्री एम एम मिंज उप पुलिस अधीक्षक, श्री हरीश टान्डेकर यातायात प्रभारी कोरबा, श्री मनोज अग्रवाल अधिवक्ता कोरबा, एकेसिन्हा, प्रेम कुमार उपस्थित हुए। इस अवसर पर कलाकारों ने उनके गीतों की प्रस्तुती देकर नगर के संगीत प्रेमियों के साथ जन्मदिन की खुशियाँ केक काटकर बांटी तथा रंगारग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ म्यूजिक अकादमी के कलाकारों श्री मनीष मनचला, श्री अजीत सेनगुप्ता, ध्रुव सेनगुप्ता, श्रीमती माया थापा, जयेश पांचाल, केनन नायक, श्रीमती सिमरन कौर, श्रीमती रेखा केवंट, श्रीमती दुर्गा जायसवाल, सुश्री रूबी सागर, कु लवली दीप, रमेश शर्मा, राजेंद्र राजपूत, मनोज यादव, दिनेश सिंह, सिराज खान, महेंद्र राज, लक्ष्मीनारायण सिंह, तापस सेनगुप्ता, विकास पटनायक, टी पी गुप्ता, आकाश शर्मा, अजय शर्मा, प्रमोद दीप, बेनीराम सपहा, द्वारिका सिदार, राकेश बिरहा, आदि के द्वारा बेहतरीन गीत संगीत के माध्यम से कार्यक्रम में समां बांधा गया। इस अवसर पर रूपेंद्र साहू पिंटू, अमित कुमार, शैलेन्द्र सागर, राहुल ठाकुर, किसन, श्याम केवंट, सक्षम माली आदि के द्वारा अपने वाध्ययंत्रो की बेहतरीन सांगत एवं प्रस्तुती किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री लाल बाबु चौधरी संचालक चौधरी टेंट हाउस के द्वारा प्रगट कर किया गया तथा कार्यक्रम का बेहतरीन संगीतमय संचालन इंजी. श्री करमजीत सिंग भरद्वाज के द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में देर रात तक अत्यंत उत्साह जनक वातावरण में आमंत्रितों के द्वारा संगीत निशा का आनद उठाया गया।

Spread the word