November 22, 2024

चोरी के इरादे से पहुंचे युवक को लगा करंट, मौत

कोरबा 14 अगस्त। एक निर्माणाधीन स्थल पर चोरी के इरादे से घुसे युवक को करंट लग गया। इसके असर से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान काशीनगर निवासी के रूप में कर ली गई है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है और आगे की जांच कर रही है।

आज सुबह यह घटना यहां के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पीछे हुई। यहां पर कोरोना की आगामी स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के द्वारा ऑक्सिजन प्लांट स्थापना कराई जा रही है। मध्यप्रदेश की कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को इसका कॉण्ट्रेक्ट दिया गया है। निर्माण इकाई ने यहां पर जरूरी मटेरियल का स्टाक कर रखा है ताकि बार-बार दुकान का चक्कर न लगाना पड़े। पर्याप्त निगरानी के बावजुद इस इलाके में चोरी चकारी करने वाला वर्ग सक्रिय है। खबर के अनुसार यहां पर रखे मटेरियल की चोरी के इरादे से एक युवक यहां पर पहुंचा हुआ था। इस दौरान उसने काफी मात्रा में केबल को कलेक्ट किया और बोरी में भर लिया। यहां से सामान को पार करने से पहले वह करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब पता चला की माजरा क्या है। आनन-फानन में पीड़ित को परीक्षण के लिए ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सोशल मीडिया पर मृतक की फोटो वायरल किये जाने के के बाद उसके परिजन पहुंचे, जिन्होंने काशीनगर निवासी के तौर पर की गई है।

Spread the word