December 24, 2024

बाइक की ठोकर से साइकिल सवार युवक की मौत

कोरबा 14 अगस्त। समलाई गांव में एक बाइक चालक की लापरवाही से घायल हुए साइकिल सवार की आखिरकार मौत हो गई। इस मामले को लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से जुड़ा हुआ मानते हुए पुलिस ने आरोपी बाइकर्स के खिलाफ 304, आईपीसी के अंतर्गत गैर इरादतन हत्या का अपराध कायम किया है। आरोपी की तलाश जारी है, जो घटना के बाद से फरार है।

पसान थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में 52 वर्षीय धरमलाल यादव की मौत हो गई। पिछली शाम यह साइकिल पर सवार होकर अपने ग्राम लौट रहा था। एक स्थान पर उसे बाइक संख्या आर जे एसएस 9990 के चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। बाइक की ठोकर से साइकिल सवार गिरने से घायल हो गया। उसे सिर और अन्य हिस्से में चोटे आयी। जिसके बाद पीड़ित को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया, जिसकी कुछ घंटे बाद मौत हो गई। इस मामले की रिपोर्ट धरमसाय यादव निवासी समलाई के द्वारा करायी गई। इस आधार पर प्रकरण कायम कर लिया गया। बाइक नंबर का डिटेल तलाशा जा रहा है। इसके साथ आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Spread the word