November 22, 2024

ट्रक में बाइक का नंबर लगाकर 1 लाख का पुट्ठा किया पार

कोरबा 18 अगस्त। शहर के सर्वमंगला रोड से रायपुर के एक फैक्ट्री के लिए ट्रक में लोड कर भेजा गया 1 लाख रुपए कीमत का पुट्ठा पार हो गया। ट्रक के प्लेट में बाइक का नंबर लगाकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया।

सिटी कोतवाली टीआई विवेक शर्मा ने बताया कि सर्वमंगला रोड पर राजकुमार राय पुट्ठा खरीदी-बिक्री करता है, जिसने 22 जुलाई को ट्रक सीजी.04.एमक्यू.0108 में करीब 1 लाख का पुट्ठा लोड कराया था, जिसे रायपुर के फैक्ट्री शिवम पेपर मिल के लिए रवाना किया था। चालक राजेश परमार को रायपुर जाते समय चालान पर्ची और धर्म कांटा का पर्ची भी दिया गया। अगले दिन चालक राजेश ने राजकुमार राय को फोन कर रास्ते में गाड़ी खराब होना बताया। साथ ही एक दिन बाद ही रायपुर के फैक्ट्री में पहुंचने की बात कही, लेकिन बताए दिनांक को फैक्ट्री में ट्रक नहीं पहुंची, बल्कि चालक राजेश का मोबाइल बंद हो गया। 5 दिनों तक ट्रक के फैक्ट्री नहीं पहुंचने पर राजकुमार राय ने अपने स्तर पर पतासाजी की। जब परिवहन विभाग के एप पर सर्च किया गया तो राजकुमार राय के होश उड़ गए, क्योंकि ट्रक के नंबर प्लेट में दर्ज नंबर बाइक का निकला। चालक राजेश के नंबर को सोशल मीडिया पर देखा गया तो उसे उसके भतीजे द्वारा उपयोग करना पाया गया। कॉलिंग करने पर उसने चाचा से बात कराने की बात कही, लेकिन बाद में वह नंबर भी बंद मिलने लगा, जिससे पुट्ठा चोरी करके बेचने के संदेह में राजकुमार राय ने कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में चालक राजेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Spread the word