December 23, 2024

शराब का नशा नहीं चढ़ने पर मिलावट की शिकायत

कोरबा 18 अगस्त। शहर के कई शराब दुकान में मिलावट होने की शिकायत पर बिलासपुर से आबकारी विभाग की रीजनल टीम जांच के लिए पहुंची है। टीम ने राताखार, रामपुर व मुड़ापार स्थित शराब दुकान पहुंचकर जांच-पड़ताल की है।

शराब दुकानों में मौजूदा स्टॉक और बिक्री के संबंध में जानकारी लेकर मिलान किया। साथ ही सैंपल भी जांच के लिए कलेक्ट किए। सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान गड़बड़ी मिली है। इसमें सेल्समेन-गार्ड की भूमिका की जांच की जा रही है। हालांकि जांच टीम ने अब तक इसका खुलासा नहीं किया है। बताया जाता है कि शराब में पहले की तरह नशा नहीं होने पर मिलावट करके बेचने की शिकायत आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों तक हुई थी।

Spread the word