March 30, 2025

हवा में उड़ते हुए यहां-वहां बिखरे 6 लाख रुपए

शिवपुरी 18 अगस्त। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बदमाशों ने चोरी के इरादे से एटीएम में ब्लास्ट कर दिए। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि ATM के परखच्चे उड़ गए और नोट हवा में उड़ते हुए यहां-वहां बिखर गए। खास बात यह कि ब्लास्ट देखकर बदमाश भी घबरा गए और बिना लूट के ही डरकर वहां से भाग निकले। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।

मामला करैरा के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र का है। जहां फूटा तालाब रोड स्थित ATM को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने एटीएम को बम से उड़ा दिया जिससे एटीएम के चिथड़े उड़ गए। हालांकि धमाके के बाद वहां से रुपये लिए बिना ही वे भाग गए। ब्लास्ट से इलाके में दहशत का माहौल है। एटीएम प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिखरे हुए नोटों को समेट लिया है। पुलिस ने बताया कि एटीएम ब्लास्ट के बाद मौके से 6 लाख से ज्यादा रुपये मिले हैं। एटीएम में 7 लाख रुपये थे, जिनमें से कुछ चोर अपने साथ ले गए।

Spread the word