November 22, 2024

यौन शोषण: कांग्रेसी दिग्गजों पर कसा सी बी आई का शिकंजा

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री चांडी, वेणुगोपाल सहित अन्य पर मामला दर्ज

नई दिल्ली 18 अगस्त। सीबीआई ने सात साल पुराने मामले में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और राहुल गांधी के करीबी नेताओं सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने केरल में सौर घोटाले की मुख्य आरोपी महिला द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के संबंध में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री के. सी. वेणुगोपाल और अन्य नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले अधिकारियों के अनुसार चांडी सहित छह लोगों के विरुद्ध मामले पिछले कई वर्षों में दर्ज किये गए हैं और केरल पुलिस की अपराध शाखा ने इसकी जांच की थी।संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा की सरकार के दौरान हुए करोड़ों रुपये के सौर घोटाले में आरोपी एक महिला की शिकायत के आधार पर यह मामले दर्ज किये गए थे। शिकायत में कहा गया था कि आरोपियों ने वर्ष 2013 में महिला का यौन शोषण किया। केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नीत सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।कांग्रेस ने इस निर्णय को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि माकपा सरकार को पार्टी के नेताओं के विरुद्ध कुछ नहीं मिला और चुनाव से ठीक पहले उन्होंने यह निर्णय लिया है। वर्ष  2013 की जनवरी में एलडीएफ सरकार ने मामले सीबीआई को सौंपे थे। ये मामले वर्ष 2016, वर्ष 2018 और वर्ष 2019 में दर्ज किए गए थे। इसमें आरोपी के रूप में अन्य कांग्रेस नेताओं में सांसद अदूर प्रकाश, हिबी ईडन और विधायक एपी अनिल कुमार हैं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी भी एक मामले में आरोपी हैं। इसके बाद सीपीएम सरकार ने चांडी और अन्य के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने का आदेश दिया, लेकिन इस मामले में प्रगति बहुत धीमी रही इसके अलावा चांडी हाईकोर्ट पहुंचे जहां उनके खिलाफ दर्ज मामले को रद्द कर दिया गया। इसके बाद महिला ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नई शिकायत दर्ज कराई और नए मामले दर्ज किए गए। उसने मामलों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से भी संपर्क किया था।

Spread the word