December 23, 2024

वितरण विभाग की लापरवाहीः करेंट से मवेशी की मौत

कोरबा 18 अगस्त। काफी समय से बनी हुई कुव्यवस्था को समय पर निराकृत नहीं करने के नतीजन एक बार फिर से एक गाय की जान चली गई। एसईसीएल के इलेक्ट्रिकल विभाग की लापरवाही से शहर के 15 ब्लॉक इलाके में यह घटना हुई। बताया गया कि मवेशियों को करंट लगा। इससे पहले भी यहां पर हादसे हो चुके हैं। इसी स्थान पर कचरा हटाने के लिए नगर निगम के कर्मचारी भी पहुंचते हैं। यहां पर हो रही घटनाओं से उनकी जान पर संकट मंडरा रहा है।

बताया जा रहा हैएकि पिछले डेढ़ सप्ताह से मौके पर करंट आ रहा है लेकिन उसे दुरुस्त करने की दिशा में किसी तरह का प्रयास एसईसीएल के ई एंड एम से संबंधित अमले के द्वारा नहीं किया जा रहा है। इसी कड़ी में जहां पर हुई घटना के कारण मूक पशु मारे गए। शहर के एसईसीएल 15 ब्लॉक ईलाके में सामने आई जहां करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। दशहरा मैदान में एसईसीएल ट्रांसफॉर्मर के पास दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है, कि गाय मौके पर भोजन की तलाश में पहुंची हुई थी। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई और उसके प्राण पखेरु उड़ गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए एसईसएल के ई एन्ड एम विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर के आसपास करंट का प्रवाह है जिसकी शिकायत विभाग से की गई है बावजूद इसके व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में किसी तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा। यह पहली बार नहीं है जब करंट की चपेट में आने से किसी मवेशी की मौत हुई हो। इससे पहले भी बरसात के दिनों में कई मवेशियों की करंट में आने से मौत हो चुकी है। हर बार वितरण विभाग की ही लापरवाही सामने आती है बावजूद इसके लापारवाही को सुधारने की दिशा में किसी तरह की कोशिश नहीं की जाती जिससे मूक पशुओं को अपनी जान गंवानी पड़ती है।

Spread the word