December 24, 2024

फ्लेक्स लगाने को लेकर दो पक्षो में मारपीट

कोरबा 19 अगस्त। कुसमुंडा थाना अंतर्गत गेवरा बस्ती में मेनरोड किनारे दुकान के सामने फ्लेक्स लगाने को लेकर हुए विवाद में देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। आदर्श नगर कुसमुंडा क्वाटर नंबर एम 991 निवासी वीरेन्द्र पटेल उम्र 26 पिता विलासराम पटेल एवं उसका भाई धीरेन्द्र पटेल रात्रि 10 बजे के लगभग गेवरा बस्ती मेनरोड स्थित दुकान के सामने फ्लेक्स लगा रहे थे।

इसी बात को लेकर गेवरा बस्ती निवासी विमल अग्रवाल के द्वारा फ्लेक्स लगाने पर आपत्ति किये जाने के कारण दोनों पक्षों के मध्य विवाद होने लगा। देखते ही देखते विमल के परिवार के सदस्य व अन्य साथी भी पहुंच गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। कुसमुंडा पुलिस ने विमल अग्रवाल के रिपोर्ट पर वीरेन्द्र तथा धीरेन्द्र पटेल के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 34 भादवि वहीं वीरेन्द्र पटेल के रिपोर्ट पर आरोपी विमल अग्रवाल एवं उनके अन्य साथियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 369-21धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत एक राय होकर मारपीट किये जाने का जुर्म दर्ज कर लिया। कुसमुंडा टीआई लीलाधर राठौर ने बताया कि इस मामले में बारिकी से विवेचना की जा रही है।

Spread the word