December 23, 2024

महिला की संदिग्ध रूप में फांसी पर लटकती मिली लाश

कोरबा 20 अगस्त। शुक्रवार की सुबह रामपुर चौकी अंतर्गत कांशीनगर के गार्डन मुहल्ला के एक घर मे एक महिला की फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली है। जिस तरह से लाश फांसी के फंदे पर लटक रही है उसे देखते हुवे मामला संदिग्ध लग रहा है, कि उसने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है। सूचना पर रामपुर चौकी पुलिस मौकास्थल पर पहुंचकर मौत की वजह की जांच में जुट गई है।

मृत महिला का नाम आकांक्षा दास है। जिसने अपने सहपाठी पंचम लाल दास से ही डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी। लेकिन महज डेढ़ साल की वैवाहिक जीवन मे ऐसा क्या हुआ कि आज उसकी फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली है पुलिसिया जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।

Spread the word