November 7, 2024

काबुल से भारत पहुंचा वायु सेना का विमान, 107 भारतीयों सहित 168 लोग सवार थे

नई दिल्ली 22 अगस्त। भारतीय वायु सेना का C-17 विमान जिसने रविवार सुबह अफगानिस्तान के काबुल से उड़ान भरी वह गाजियाबाद में हिंडन IAF बेस पर उतर गया है। इसके साथ ही अफगानिस्तान में फंसे इन भारतीयों में चैन की सांस ली। बता दें कि हिंडन पर उतरे इस विमान में 107 भारतीय नागरिकों सहित 168 लोग सवार थे।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से बदतर हुआ हालातों के मद्देनजर सभी देश अपने-अपने नागरिकों को वहां से निकालने में जुटे हुए हैं। अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत को प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित करने का अप्रूवल दे दिया गया है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि काबुल हवाई अड्डे से दो भारतीय विमानों को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। 15 अगस्त को अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा जमाने के बाद काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन और नियंत्रण की जिम्‍मेदारी अमेरिकी और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) बलों को दी गई है। उनके द्वारा कुल 25 उड़ानें संचालित की जा रही हैं, क्योंकि वे वर्तमान में अपने नागरिकों, हथियारों और उपकरणों को निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Spread the word