April 10, 2025

बराज का खुला एक गेट, 2799 क्यूसेक पानी छोड़ा गया

कोरबा 22 अगस्त। पिछले 3 दिनों ने बादल बड़े मेहरबान है। खूब झमाझम बारिश हो रही है जिसकी वजह से जल भराव भी हो गया है। साथ ही इस बारिश से किसान खुश है।

बारिश की वजह और सिंचाई के लिए डिमांड कम होने के कारण बराज का एक गेट खोल कर 2799 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा। सिंचाई के लिए अभी नहरों में 5600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बराज का गेट रोज खोलने की नौबत आ रही है। बारिश के कारण पानी की डिमांड कम होने से बांगो बांध का गेट खोलने की नौबत पहले ही आएगी।

Spread the word