December 23, 2024

रविशंकर शुक्ल नगर की सड़कें गड्ढों में तब्दील

कोरबा 22 अगस्त। कोसाबाड़ी क्षेत्र के एक बड़े पॉश इलाके वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर बारिश की वजह से यहां की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ है जिससे कि आवागमन में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा नहीं है कि इन गड्ढों पर नगर निगम प्रशासन का ध्यान नहीं जाता लेकिन निगम प्रशासन के अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं उन्हें आम जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं रह गया। हम यहां ऐसा इसलिए लिख रहे हैं क्योंकि रविशंकर नगर जोन ऑफिस जाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को इसी सड़क का इस्तेमाल करना होता है। बार-बार शिकायत करने पर भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Spread the word