December 23, 2024

भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता चलायेंगे हस्ताक्षर

कोरबा 23 अगस्त। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सतीश झा व सहसंयोजक कमलजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सुविधाएं दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने को कहा है।

लाकडाऊन के चलते गरीब तबका काफी परेशान रहा। छोटे स्तर पर व्यापार चलाने वाले व्यापारी और गरीब हो गए हैं। ऐसे लोगों को प्रदेश सरकार से सहायता राशि दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सहसंयोजक मनोज परासर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया था। इसके अलावा राज्यपाल को भी आवेदन दिया गया था। जिले में बिजली बिल माफ कराने सहित कई मांगों को लेकर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।

Spread the word