December 23, 2024

एरिया इकाईयों में सत्यापन कार्य शुरू

कोरबा 23 अगस्त। गेवरा व कुसमुंडा सहित कई इकाईयों में आज से श्रमिक संगठन के सदस्यों का सत्यापान कार्य शुरू कर दिया गया है। चार श्रमिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर पहले से ही आवेदन कामगारों को दे दिया है।

आज गेवरा एरिया इकाईयों में सत्यापन कार्य शुरू हुआ तो यहां पर दीपक उपाध्याय, एलपी अघरिया,प्रीतम राठौर, अरूण सिंह, गोपाल यादव, देवेन्द्र मिश्रा सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे। कुसमुंडा एरिया ईकाई में भी विजय झा, मदन सिंह, रमेश मिश्रा, एके अंसारी, बीडी महंत, सुगना बर्मन, अशोक साहू, नवीन कुर्रे, राजू सोनी, हर्षवर्धन शर्मा अपने-अपने समर्थकों को ले जाकर आवेदन जमा कराया। इसी तरह केन्द्रीय कर्मशाला कोरबा पूर्व में आज से सत्यापन कार्य शुरू किया गया है। यहां पर यूनियन प्रतिनिधि 10 बजे से ही जमा हो गए थे। राजेश पांडेय, भागवत साहू, बाबूलाल चंद्रा सहित अनेकों सदस्य अपने समर्थकों को समझा रहे थे।

Spread the word