December 23, 2024

तालिबान ने कर दी टोलो न्यूज के पत्रकार की हत्या

काबुल 26 अगस्त। तालिबान द्वारा अफगान के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने के दावे खोखले साबित होते जा रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, तालिबान ने काबुल में एक पत्रकार की हत्या कर दी है. यह पत्रकार टोलो न्यूज के लिए काम कर रहे थे. इससे पहले उसने भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी को भी मार दिया था.

टोलो न्यूज के मुताबिक, जिस पत्रकार की जान ली गई उनका नाम जियार याद है. जियार और उनके कैमरामेन साथी को तालिबान ने पहले पीटा था. वे लोग अफगान में गरीबी और बेरोजगारी पर रिपोर्टिंग कर रहे थे.

Spread the word