December 23, 2024

कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण की अभिनव पहल

शुभांशु शुक्ला
मुंगेली। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण और लोगों में इसके बचाव तरीकों के प्रति बरती जा रही लापरवाही के मद्देनजर लोगों में इस संबंध में जागरूकता लाने हेतु जिला पुलिस मुंगेली द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु “जिला पुलिस मुंगेली की आम जनता से अपील” नाम से होर्डिंग मुंगेली शहर के मुख्य चौक जैसे दाऊपारा चौक, पड़ाव चौक एवं नया बस स्टैंड में लगाया गया है। इसके साथ ही शहर लोरमी और शहर पथरिया में भी ऐसा होर्डिंग लगाया जा रहा है।
Spread the word