December 23, 2024

मुंगेली जिला पुलिस बांट रही मास्क, आम नागरिकों को कोविड 19 से बचाव की दे रही है प्रेरणा

शुभांशु शुक्ला
मुंगेली। प्रदेश में इन दिनों लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है प्रदेश के कुछ एक जिले को छोड़कर पूरा प्रदेश को इसने अपनी चपेट में ले लिया है बावजूद इसके लोगो मे इस गम्भीर बीमारी को लेकर अभी भी लापरवाही देखी जा रही है जिस तरह से दिनों दिन संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है उसको लेकर शासन प्रशासन भी इस बीमारी से निपटने के लिए सुरक्षा के कई उपाय तो किये जा रहा है लेकिन लोगो मे जागरूकता के अभाव के चलते उन उपायों की सार्थकता नही के बराबर ही है वही प्रदेश के मुंगेली जिले में भी जिस तरह से हजारो की संख्या में प्रवासी मजदूरों के वापस आने के चलते कोरोना से संक्रमित मरीजो की संख्या करीब 123 पहुंच चुकी थी जिनका समुचित ईलाज होने से सभी स्वास्थ्य होकर अपने घर आ चुके थे जिससे मुंगेली जिला कोरोना मुक्त हो चुका जिससे जिला प्रशासन भी राहत की सांस ले रहा था लेकिन अचानक कुछ दिन पूर्व जिले के पथरिया विकासखण्ड के नगर पंचायत सरगांव और मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम सेतगंगा में एकाएक 9 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में संक्रमित मरीजो को समुचित ईलाज के लिए भेजा गया वही जिले में कोरोना को लेकर आमलोगों में जागरूकता लाने के मकसद से जिले के पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देश पर जिले के तीनों विकासखण्ड मुंगेली, लोरमी और पथरिया के प्रमुख चौक चौराहों में होर्डिंग के माध्यम से आमलोगों से अपील कर इस जानलेवा बीमारी के बचाव को लेकर किये जा रहे उपायों को गंभीरता से लेने कहा जा रहा है वही मुंगेली SDOP तेजराम पटेल लोगो को जागरूक करने इस मुहिम से जुड़ते हुए आमलोगों को मास्क वितरण कर सुरक्षित रहने का संदेश दे रहे है पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा किये जा रहे उपायों को आम नागरिक अगर गम्भीरता से ले तो इस बीमारी से अपने आपको तथा अपने परिवार को भी सुरक्षित कर सकते हैं
Spread the word