December 23, 2024

रोटरी क्लब ऑफ कोरबा ने गांव पहुंच कर किया ये काम

कोरबा 17 जुलाई। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा द्वारा 16 जुलाई गुरुवार को ग्राम गोढ़ी में वृहद वृक्षारोपण किया गया गया, जिसमें करीब 100 विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। यह कार्यक्रम रोटे. डॉ. विशाल उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रीता क्षेत्रपाल, नरेश अरोरा, पारस जैन एवं क्लब के सदस्य डॉ. विशाल उपाध्याय, नितिन चतुर्वेदी, किशोर अग्रवाल, सतनाम सिंह, स्वाति मिश्रा, विक्रम अग्रवाल, राजेश अरोरा एवं साकेत बुधिया उपस्थित रहे। यह जानकारी क्लब के प्रवक्ता पारस जैन द्वारा दी गई।
Spread the word