महर्षि वाल्मीकि आश्रम कोरबा में श्रद्धाजंलि, जगदेव राम जी के जाने से वनवासी समाज को अपूरणीय क्षति



जैसे त्यागीएसज्जनएमृदुभाषी जैसे कार्यकर्ता मिलना मुश्किल है। जिला संघ चालक कोरबा श्री किशोर बुटोलिया ने कहा कि किसानों और वनवासी का
संगठन कार्य किया वे हैं जगदेव राम जी उरांवएवनवासी समाज असंगठित हैं, किसान हैं उनका एक महासंघ देश मे बने यह उनका चिंतन था और अपने इस चिंतन को मूर्त रूप में देने हेतु उनका पूरा जीवन व्यतीत हुआ।संघ के कार्यकर्ता जो प्रचारक के रूप में अपना जीवन प्रारंभ करते हैं और प्रचारक के रूप में ही पूर्ण सक्रियता के साथ कार्य करते हुए मृत्यु को प्राप्त किया यह जगदेव जी ने किया।प्रचारक जीवन मे कई प्रकार की विकृति आती हैं उनसे दूर रहकर अपना पूरा जीवन समाज के विकास, उत्थान के लिए समर्पित किया। आज उनके प्रारम्भ किये कार्य को परिणाम में पहुँचाने का काम हम सभी का है यही उनके लिए श्रद्धांजलि होगी और उनका आशीर्वाद हमे प्राप्त होगा। कार्यक्रम में वनवासी विकास समिति के प्रान्त सह सचिव महेश गुप्ता, रामकिशोर श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा, सुरेश गुप्ता, राजनारायण गुप्ता, गोपाल केडिया एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।
