बॉन्ड का एरियर दिलाने के नाम पर 33 लाख की ठगी, 9 लोगों के खिलाफ ठगी का जुर्म दर्ज
कोरबा 31 अगस्त। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मिशन कंपाउंड क्षेत्र निवासी दिलबोध कांत यादव 60 कोरबा में व्याख्याता है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि संयुक्त रुप से उसके साथ 33 लाख 32 हजार 808 रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई है। आरोपियों ने उसे धोखे में रखकर रकम विभिन्न बैंको में जमा कराकर ले लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के धनराज मेहता, मलहोत्रा, सुजाता, विशाल आहुजा, रामपाल ढाण्डा, राहुल रस्तोगी, आलोक शर्मा, भोलानाथ तिवारी,राजवीर सहित 9 लोगों के खिलाफ ठगी का जुर्म दर्ज कर जांच शुरु की है।
दिलबोध कांत यादव की लिखित शिकायत में कहा गया है कि उसने 2012-13 एचडीएफसी लाईफ इंश्योरेंस शाखा कोरबा से 4 बांड लिया था। लेकिन 2- 3 वर्ष बाद इसमें कोई लाभ नहीं होने पर लोकल ब्रांच में जाकर चर्चा की तो बांड में उसे कम राशि होने की बात कही गई। इस पर उसने जो भी राशि थी उसे वापस ले लिया। इसके करीब डेढ़ वर्ष बाद उसके मोबाइल पर धनराज मेहता व मल्होत्रा ने फोन किया और बताया कि उक्त बांड को बंद कर दिया गया है। राशि शेयर मार्केट में लगाया जा चुका है। उसका एरियर्स व बोनस 11 लाख 70 हजार बनता है, जो कंपनी के पास पड़ा हुआ है। 2 लाख 70 हजार रुपए टेक्स जमा कर पालिसी और अपनी रकम लेने कहा गया। बार-बार कॉल् आने पर दिलबोध ने 4 लाख 14, हजार 999 रूपये की पलिसी ली।
प्रार्थी के अनुसार उसे विश्वास में रखकरए झूठ बोलकर पलिसी लेने के लिए बाध्य किया गया और चारू नामक लड़की, विशाल आहूजा, आदित्य बिरला, सुजाता, राजवीर, रामपाल ढाण्डा, आलोक शर्मा, भोलेनाथ तिवारी, अशोक यादव, मुकेश अग्रवाल, सुरेश कुमार चौहान फर्जी काल करते हुए धोखे में रखकर उक्त लोगों ने 28 लाख 92 हजार 809 रुपए की ठगी कर ली। इस तरह कुल 33 लाख 32 हजार 808 रुपए उससे ले लिया गया है। शिकायत में ये भी कहा है कि सुरेश कुमार चौहान उसे फोन कर अभी भी गुमराह कर रहा है कि उसका फाइल प्रोसस में है। इसमें देरी करने पर रामदयाल , आलोक शर्मा, भोलानाथ तिवारी, राहुल रस्तोगी को कम्पनी ने सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच कर रही है। उसे 1 लाख 5 हजार रुपए और ट्रांसफर करने पर उनका पैसा र्बैंक अकाउंट में कम्पनी ट्रांसफर करने की बात कही जा रही है। फिलहाल धोखाधड़ी की इस शिकायत पर पुलिस पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।