November 7, 2024

पेंशन अदालत में सुनी गई सेवानिवृत कोल कर्मियों की समस्याएं

कोरबा 31 अगस्त। साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में सेवानिवृत्त कोयला मजदूरों से जुड़े पेंशन से संबंधित मामलों का निराकरण व सुझाव के लिए पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान एसईसीएल के कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका, कोरबा, सेंट्रल वर्कशाप व गेवरा सेंट्रल वर्कशाप के सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हुए।

शिविर को लगाने का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के पेंशन संबंधी मामलों में हो रही दिक्कतों को दूर करना रहा। एसईसीएल के कई ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, जिन्हें पेंशन प्राप्त होने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इन सभी समस्याओं को दूर करने एवं उचित सुझाव देने के लिए बिलासपुर से सीएमपीएफ आफीसर की टीम गेवरा क्षेत्र पहुंची। इसमें मुख्य रुप से राकेश कुमार सिन्हा सहायक आयुक्त सीएमपीएफ बिलासपुर की अगुवाई में टीम द्वारा शिकायतों पर उचित सुझाव दिया गया। ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बार.बार बिलासपुर सीएमपीएफ कार्यालय आने से बचाया जा सके। अदालत में आर श्रीनिवास राव सीनियर मैनेजर पेंशन शाखा एसईसीएल बिलासपुर, गेवरा क्षेत्र से महाप्रबंधक एसके मोहंती, कार्मिक महाप्रबंधक एस वेंकेटेश्वरलू, सीनियर मैंनेजर रमा चक्रवर्ती, स्वाति सिंह व एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

ज्यादातर मामलों में लाइफ सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण कई लोगों के पेंशन मिलने में बाधाएं आ रही थी जिसे इस शिविर के माध्यम से सही दस्तावेज एवं बैंक डिटेल उपलब्ध कराकर जमा करने को कहा गया है ताकि श्रमिकों को उनका लाभ दिलाया जा सके।

Spread the word