December 23, 2024

अचानक ब्रेक लगाने पर दूसरे ट्रेलर ने मारी ठोकर, केबिन क्षतिग्रस्त

कोरबा 2 सितम्बर। चांपा मार्ग पर ग्राम बरपाली के पास एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। चौक के नजदीक एक ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक मार दी जिसके बाद पीछे से आ रही दूसरी ट्रेलर ने उसे ठोकर मार दी। हादसे में कोई जनहानी तो नहीं हुई लेकिन एक ट्रेलर के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

कोरबा-चांपा मार्ग पर हादसों का दौर जारी है। गुरुवार की सुबह ग्राम बरपाली चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से दूसरे ट्रेलर को ठोकर मार दी। हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिल एक ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा हैएकि कोयला लोड ट्रेलर चांपा की तरफ जा रही थी। बरपाली के पास पहुंचते ही उसने अचानक ब्रेक मारा, जिससे पीछे चल रहा ट्रेलर चालक संभल नहीं पाया और उसने पीछे से उसे ठोकर मार दी। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। कुछ देर के लिए मौके पर मौजूद लोगों में दहषत की स्थिती निर्मित हो गई। वहीं मुख्य मार्ग पर हादसा होने से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

Spread the word