December 23, 2024

निलंबन की कार्रवाई नहीं होने पर फिर प्रदर्शन

कोरबा 8 सितंबर। हिंदू क्रांति सेना ने मंगलवार को किये गये प्रदर्शन के दौरान उनकी मांगों को स्वीकार करने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। गणेशोत्सव आयोजन से संबंधित गाईड लाईन के कुछ बिंदुओं को शिथिल करने के लिए प्रदर्शन किया गया था। इसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

हिंदू क्रांति सेना के पदाधिकारी राहुल चौधरी, रवि साहू और रोहित असरानी ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मांगे मान लेने से उत्सव अच्छी तरह से संपन्न होगा। इस दौरान चौधरी ने यह भी बताया कि प्रदर्शन के दौरान बाहर के अराजक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी की गई थी। इसे लेकर राज्य पुलिस सेवा के एक अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यव्हार किया। इसकी शिकायत की जा रही है। निलंबन की कार्रवाई नहीं होने पर एसपी कार्यालय सहित कई स्थानों पर जल्द ही प्रदर्शन किया जायेगा।

Spread the word