हाथियों का दल पहुंचा मोहनपुर, फसलों को किया नुकसान
कोरबा 8 सितंबर। वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज के जलके सर्किल के गांवों में उत्पात मचाकर ग्रामीणों व वन विभाग के नाक में दम कर देने वाले हाथियों के दल में से 25 हाथी आगे बढ़कर पसान सर्किल के मोहनपुर पहुंच गया है। इन हाथियों को आज सुबह यहां विचरण करते हुए देखा गया। हाथियों ने मोहनपुर पहुंचने से पहले रास्ते में अड़सरा, बरदापखना तथा मोहनपुर में अनेक किसानों की फसल रौंद दी।
हाथियों द्वारा मोहनपुर पहुंचने तथा फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है। उधर 8 हाथियों का दल केंदई रेंज के लमना-परला पहुंच गए हैं। इन हाथियों ने भी रास्ते में लालपुर गांव में आधा दर्जन किसानों की फसल रौंदी है। खेत में फसल रौंदने के बाद हाथी जंगल चले गए हैं। हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सतर्क हो गए हैं। गांवों में हाथियों के आने की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को सावधान कर दिया गया है।