December 23, 2024

पति को तलाक दे सौतेले बेटे की पत्नी बन गई अम्मा



 Home/World
UncategorizedWorldदेश -विदेश Trending
मां ने पति को तलाक देकर अपने ही 20 साल के बेटे संग की शादी, सोशल मीडिया स्टार…
 Vimal Kurrey Send an email12 mins ago0 Less than a minute

Example Ad #1 (only visible for logged-in visitors)
दुनिया में मां और बेटे का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। चाहे वह सौतेला हो या सगा। लेकिन रूस में एक सोशल मीडिया स्टार नेे अपने सौतेले बेटे से शादी की है। मरीना बलमशेवा (35) अपने पूर्व पति ऐरे और उनके 20 साल के बेटे के साथ 10 साल से ज्यादा साथ समय से रह रही थी। मरीना ने शादी के 10 साल बाद ऐरे से तलाक ले लिया और अपने सौतेले बेटे से शादी कर ली। इस वक्‍त मरीना सोशल मीडि‍या पर सुर्खि‍यों में है।
मरीना ने कहा कि ऐरे से तलाक के बाद उसे 20 साल के सौतेले बेटे व्लादिमीर से प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों 2020 की शुरुआत में शादी करने जा रहे थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से उनका प्लान टल गया। आखिरकार पिछले हफ्ते उन्होंने शादी कर ली। दोनों का अब ऐरे से कोई रिश्ता नहीं है। मरीना प्रेग्नेंट हैं और दोनों किसी बड़े शहर में शिफ्ट होने जा रहे हैं। मरीना ने अपनी शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
Spread the word