December 23, 2024

जिला बैडमिंटन संघ द्वारा बच्चों को निःशुल्क दी जा रही कोचिंग

कोरबा 10 सितंबर। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ द्वारा नगर निगम आवासीय परिसर स्थित मनोरंजन गृह के बैडमिंटन हॉल में बच्चों को बैडमिंटन की निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। बाहर से आए प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को बैडमिंटन खेल की बारीकियों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं देखरेख में बच्चों को बैडमिंटन खेल की निशुल्क कोचिंग विगत 01 माह से दी जा रही है। संघ के सचिव श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि यह कोचिंग 02 पालियों में विभिन्न आयुवर्ग के बच्चों को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ग में 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों को तथा दूसरे वर्ग में 15 से 19 वर्ष आयु के बच्चों को बाहर से आये कुशल प्रशिक्षकों द्वारा शारीरिक व्यायाम, फिटनेस आदि के साथ बैडमिंटन खेल का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

Spread the word