December 27, 2024

वार्ड क्रं.-2 में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ मिला हितग्राहियों को

कोरबा 10 सितंबर। वार्ड 2 साकेत नगर स्थित तुलसीनगर सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 40 हितग्राहियों को रसोई गैस एवं चूल्हे का निःशुल्क वितरण किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला कोरबा अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह,भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती वैशाली रत्नपारखी कोरबा मंडल के अध्य्क्ष परविंदर सिंह वार्ड 02 की पार्षद आरती अग्रवाल, सारांश गैस की संचालिका श्रीमती मिनी अग्रवाल एवं पूर्व पार्षद विकाश अग्रवाल उपस्थित थे,डॉ राजीव सिंह ने अपने संबोधन में बताया को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य कर रहे है, पार्षद आरती अग्रवाल ने कहा कि महिलाओ को धुंए से मुक्ति मिलेगी हर योजना का क्रियान्वयन अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए कार्य कर रहे है सारांश गैस की संचालिका मिनी अग्रवाल ने बताया कि इस सरकारी योजना का लाभ हर गरीब परिवार को मिलेगा अंत मे विकास अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन किया।

Spread the word