December 23, 2024

बेकाबू ट्रेलर खाई में गिरा, चालक सुरक्षित

कोरबा 10 सितंबर। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में टीपर रोड पर लगातार हादसे हो रहे हैं। इसके पीछे चालकों की लापरवाही को अहम कारण माना जा रहा है। मुख्य मार्ग पर आवाजाही के दौरान एक ट्रेलर अनियंत्रित होने के कारण सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरा। गनिमत यह रही कि इसका चालक और क्लीनर बाल-बाल बच गए।

पिछली रात चार बजे के आसपास यह घटना हुई। इस बारे में मिली सूचनाओं में कहा गया कि शक्ती नगर गेवरा मुख्य मार्ग पर 132 के वी क्षमता वाले सब स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। भारी वाहनों के आवागमन के लिए बगल से पृथक रास्ता बनाया गया है। इस पर वाहनों की गति अंधाधुंध होती है और इस मामले में स्पीड गर्वनर किसी तरह से कारगर नहीं है। इसी चक्कर में निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी एक ट्रेलर अंसतुलित होने के साथ खड्ड में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों में इस बारे में कंपनी और पुलिस को जानकारी दी। मेनपॉवर के सुरक्षित होने पर राहत की सांस ली गई।

Spread the word