December 23, 2024

कोरबा पूर्व प्लांट के ईई के बेटे ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा 11 सितंबर। शहर की सीएसईबी कॉलोनी निवासी बिजली कंपनी के कोरबा पूर्व प्लांट के ईई के बेटे ने शुक्रवार को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बिजली उत्पादन कंपनी के कोरबा पूर्व प्लांट में ईई के पद पर के एल कश्यप पदस्थ हैं, जो सीएसईबी कॉलोनी पूर्व के क्वार्टर नंबर एनसी-79 में सपरिवार निवासरत है। उनका बेटा 26 वर्षीय मयंक बैंगलुरु में इंजीनियरिंग कर रहा था, जो कुछ दिन पहले वहां से घर लौटा था।

शुक्रवार को उसने घर में लोहे की सीढ़ी पर फंदा बना फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन को जब इसकी जानकारी हुई तो फंदा से उतारकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गयाए जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच-पड़ताल कर रही है। रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा के मुताबिक आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।

Spread the word