आबकारी अमले ने चुराए 32 हजार रुपए, वापस दिलाने की मांग
कोरबा 11 सितंबर। रामीण क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब बिक्री के खिलाफ जांच करने पहुंच रही आबकारी टीम पर लगातार आरोप लग रहे हैं। कभी जबरन केस बनाने का तो कभी मारपीट का। इस बार चुईया गांव के एक ग्रामीण ने जांच के बहाने घर में रखे 32 हजार रुपए चुराने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
बालको थाना क्षेत्र में आने वाले चुईया गांव के इतवार सिंह के मुताबिक आबकारी विभाग की टीम उसके घर एक सप्ताह के दौरान दो बार अवैध रूप से शराब रखने की बात कहते हुए जांच के लिए पहुंची थी। परिवार के ऐसा नहीं करने की बात कहने के बाद भी जबरन घर में तलाशी ली गई। दोनों बार शराब नहीं मिली। इसके बाद तीसरी बार विभाग के दो लोग फिर उसके घर पहुंचे, जिन्होंने परिवार के लोगों को घर से बाहर निकाला और जांच करने की बात कहकर घुस गए। अंदर से शराब नहीं मिलने पर वे लौट गए, लेकिन बाद में जब परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे तो अटैची खुली थी। इसमें बेटे की शादी के लिए जमा किए गए 32 हजार रुपए नहीं थे। इसकी जानकारी पंचायत में दी। इसके बाद पंचायत की अनुमति पर बालको थाना में लिखित शिकायत की गई। इतवार सिंह ने आबकारी विभाग के टीम पर कार्रवाई करते हुए रकम वापस दिलाने की मांग की है।