December 23, 2024

दिल्ली की स्पेशल सेल ने 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली 14 सितम्बर। दिल्ली की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी का संबंध आईएसआई और अंडरवर्ल्ड से बताया जा रहा है. वहीं दो आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान में होने की बात भी सामने आई है. जानकारी के अनुसार इनमें से दो आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई है. इन सभी के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए हैं. सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी एटीएस के साथ प्रयागराज में छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया है. प्रयागराज के करेली में ये सभी अपना डेरा डाले हुए थे.

पुलिस के सूत्रों के अनुसार ये सभी आतंकी देश के अलग अलग शहरों में बड़ी साजिश रच रहे थे और आने वाले समय में दहशत फैलाने का बड़ा प्लान तैयार था. जिसका खुलासा करते हुए स्पेशल सेल और यूपी एटीएस ने इन सभी को धर लिया.

Spread the word